Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रुड़की : 63 लाख की नकदी के साथ संदिग्ध युवक दबोचा

रुड़की : 63 लाख की नकदी के साथ संदिग्ध युवक दबोचा

रुड़की। यहां पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को 63 लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। यहां के तेलीवाला गांव में किराए पर रह रहा युवक की गतिविधियां संदिग्ध होने की सूचना पर एसओजी और पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। अब पुलिस ने उस संदिग्ध युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 63 लाख 49 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक शनिवार रात एसओजी को सूचना मिली थी कि तेलीवाला गांव में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त का एक युवक मोटी रकम को लेकर उत्तराखंड छोड़ने की फिराक में है। इसके बाद एसओजी और पुलिस ने गांव के पास ही उस युवक को रुपयों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में वह इस रकम के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आरोपी ने अपना नाम शकील निवासी सहारनपुर बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मूल रूप से बिजनौर का है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी बिजनौर से धोखाधड़ी करके यहां आया है। इस बाबत बिजनौर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply