Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पिथौरागढ़ के अजय ओली को मिला नेशनल यूथ अवार्ड

पिथौरागढ़ के अजय ओली को मिला नेशनल यूथ अवार्ड

  • उत्तराखंड को 10 साल बाद मिला यह राष्ट्रीय सम्मान
  • लिम्का बुक और इंडिया बुक रिकॉर्ड में करा चुके नाम दर्ज

पिथौरागढ़। बालश्रम और बाल भिक्षा रोकने में उत्कृष्ट कार्य करने पर पिथौरागढ़ के युवक को दिल्ली में सम्मानित किया गया। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अजय ओली को दिल्ली में आयोजित नेशनल यूथ अवॉर्ड्स समारोह में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित किया। विज्ञान भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर देश भर के 22 युवाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें उत्तराखंड से मात्र अजय ओली शामिल रहे। 10 साल बाद उत्तराखंड को यह राष्ट्रीय सम्मान मिला है।
अजय बीते सात साल में हजारों बच्चों को शिक्षा से जोड़ चुके हैं और कई बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने में लगे हैं। पिथौरागढ़ के टाना गांव निवासी अजय ओली पिछले सात साल से सामाज सेवा में सक्रिय हैं। वह लिम्का बुक और इंडिया बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर चुके हैं। उत्तराखंड के राज्यपाल के हाथों भी अजय सम्मानित हो चुके हैं। ओली अब तक नंगे पांव से 98 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर 109 शहरों में 13 हजार से ज्यादा जागरूकता अभियान और कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply