Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पदभार संभालते ही टी-20 की मुद्रा में आए सीएम धामी

पदभार संभालते ही टी-20 की मुद्रा में आए सीएम धामी

  • वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश
  • मानव और वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए बनाएं कारगर रणनीति
  • वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही टी-20 की बल्लेबाजी में नजर आने लगे हैं। उन्होंने प्रदेश में सड़को और विकास कार्यों में लम्बित वन भूमि हस्तांतरण के मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने प्रदेश में मानव और वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए कारगर रणनीति तैयार करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी के नेतृत्व में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने भेंट की।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों में अनावश्यक विलम्ब न किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तान्तरण के प्रकरणों में विलम्ब होने से विकास कार्यों को पूर्ण करने में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। मुख्यमंत्री को एशोशियेशन द्वारा कार्बेट नेशनल पार्क पर आधारित काफी टेबल बुक भी भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, नव नियुक्त मुख्य सचिव एसएस संधू, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते सहित वन विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply