Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / आस्‍था / त्रिवेंद्र ने महासू देवता मंदिर में माथा टेका और मांगी प्रदेश की खुशहाली

त्रिवेंद्र ने महासू देवता मंदिर में माथा टेका और मांगी प्रदेश की खुशहाली

उत्तरकाशी/देहरादून। आज बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मोरी में आयोजित कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से हनोल पहुंचे। जहां उन्होंने महासू देवता मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।

इस दौरान उन्होंने जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति और लापता लोगों के सकुशल मिलने की प्रार्थना की। मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगी तहसील त्यूणी के लिए प्रस्थान किया। जहां वे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा, सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री मूर्तराम शर्मा, जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply