Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / Guest Blog / उत्तराखंड : कोरोना संक्रमित पांच माह के बच्चे की मौत

उत्तराखंड : कोरोना संक्रमित पांच माह के बच्चे की मौत

हल्द्वानी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वहीं आज हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच माह के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत भी थी। जिससे बच्चे की मौत हो गई।

बता दें कि उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार को 141 लोग संक्रमित पाए गए। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपलों की जांच की गई। जबकि 141 लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून से 64, नैनीताल में 21, हरिद्वार में नौ, ऊधमसिंह नगर में 12, अल्मोड़ा ओर चंपावत जनपद से सात सात मामले, चमोली ओर पिथौरागढ़ और चमोली जनपद दो- दो मामले, बागेश्वर जनपद से छह मामले और टिहरी जनपद से एक मामला सामने आया है। दूसरी तरफ 158 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply