Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में फिर कोरोना ने दी दस्तक, 24 घंटे में यहां मिले केस…

उत्तराखंड में फिर कोरोना ने दी दस्तक, 24 घंटे में यहां मिले केस…

देहरादून। देश में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर से डराने लगा है। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के नौ नए मरीज मिले हैं, जबकि चार संक्रमित ठीक हुए हैं औरकिसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उत्‍तराखंड में फिलहाल कोरोना के 26 सक्रिय मामले हैं। इसमें देहरादून जनपद में सबसे अधिक 12 मामले हैं, जबकि हरिद्वार और नैनीताल में तीन-तीन सक्रिय मामले हैं। अल्‍मोड़ा, रुद्रप्रयाग और उत्‍तरकाशी में दो-दो सक्रिय मामले हैं। बागेश्‍वर और चंपावत में कोरोना के एक-एक सक्रिय मामले हैं। राज्‍य के चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोरोना के एक भी सक्रिय मामले नहीं हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.19 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.78 प्रतिशत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 1157 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इन में 1148 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, नौ व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। तीसरी लहर में कोरोना के 92,244 मामले आए हैं। इनमें 88729 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अब तक उत्‍तराखंड में कोरोना से 274 लोगों की मौत हो चुकी है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply