Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हाल ए उत्तराखंड : तीन हफ्तों में कोरोना की भेंट चढ़े 23 गुना मरीज!

हाल ए उत्तराखंड : तीन हफ्तों में कोरोना की भेंट चढ़े 23 गुना मरीज!

देहरादून। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सरकार की कोशिशों के बावजूद संक्रमितों और मृतकों की संख्या कई गुना तेजी से बढ़ रही है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन हफ्तों में मृतकों की तादाद में 23 गुना इजाफा हुआ है। संक्रमितों की संख्या भी करीब सात गुना बढ़ी है। खुद स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि संक्रमण के शिकार कम से कम 50 प्रतिशत लोग जांच कराने से बच रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में चार से 10 अप्रैल के दौरान दौरान कुल 27 संक्रमितों की मौत हुई और 5765 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अगले हफ्ते मृतकों की संख्या करीब चार गुना बढ़कर 104 तक पहुंच गई। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या भी दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 13,924 हो गई। 18 से 24 अप्रैल के दौरान मृतकों की संख्या दोगुनी से ज्यादा होकर 246 तक पहुंच गई। दूसरी ओर संक्रमितों की संख्या में भी करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई। इस दौरान प्रदेश भर में 26,023 लोगों में कोरोना मिला। सबसे भयावह स्थिति 25 अप्रैल से एक मई के दौरान रही जब कुल 629 लोगों की मौत हुई। इस दौरान संक्रमित होने वालों की संख्या भी 29,581 तक पहुंच गई। 
जिस दौरान मृतकों और संक्रमितों की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ, उस दौरान कुल जांच की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। चार से 10 अप्रैल के दौरान 2,39,522 और 25 अप्रैल से एक मई के बीच 2,78,206 लोगों की जांच की गई। इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस भी करीब छह गुना बड़े हैं। 2241 केस तीन हफ्ते में बढ़कर 51,127 तक पहुंच गए हैं।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply