Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राहत: उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी दर पहुंची 93.41 प्रतिशत

राहत: उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी दर पहुंची 93.41 प्रतिशत

  • 24 घंटे में 22 की मौत, 513 नये कोरोना पाॅजिटिव मिले
  • आज 23259 निगेटिव केस आए, 23676 सैंपल जांच के लिए भेजे

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मौतों की सिलसिला जारी है। आज 22 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के 513 पाॅजिटिव मरीज पाए गए। बुधवार को 3088 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 9258 केसेज एक्टिव रह गए हैं। जो पिछले महीने की तुलना काफी कम है। रिकवरी दर 93.41 प्रतिशत पहुंच गई, जिससे लोगों को काफी राहत पहुंची है। आज 23259 निगेटिव केस आए और 23676 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए।
जिलावार कोरोना के मरीज इस प्रकार हैं- अल्मोड़ा 89, बागेश्वर 16, चमोली 25, चम्पावत 8, देहरादून 114, हरिद्वार 79, नैनीताल 51, पौड़ी 35, पिथौरागढ़ 32, रुद्रप्रयाग 10, टिहरी 17, उधमंिसंहनगर और उत्तरकाशी में 19 कोरोना के नये मरीज पाए गए।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply