Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / …तो उत्तराखंड में रोज खुलने जा रहीं सभी दुकानें!

…तो उत्तराखंड में रोज खुलने जा रहीं सभी दुकानें!

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने मुख्यमंत्री से कहा – खोल दिए जाएं अब सभी बाजार
  • कहा, अब मार्केट खोलने की मांग कर रहे हैं व्यापारी, कोविड की गाइडलाइन का पालन जरूरी

देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब तीरथ सरकार हर दिन बाजार खोलने पर विचार कर सकती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बाजार खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिले। कौशिक के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है और इस पर एक-दो दिन में निर्णय हो सकता है।
कौशिक ने कहा कि सरकार के प्रयास और व्यापारियों सहित अन्य वर्गों के सहयोग से ही कोरोना की रफ्तार पर अंकुश लगा और केस भी कम हुए, लेकिन बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों के सामने भी आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। जब कोरोना के केस बढ़ रहे थे तो व्यापारियों ने खुद ही आगे आकर बाजार बंद करने की पहल की। अब व्यापारी मार्केट खोलने की लगातार मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजार खोल दिए जाएं। नियमित बाजार खुलने से अनावश्यक भीड़ भी नहीं होगी और लोगों व व्यापारियों को भी सहूलियत मिलेगी तो कोरोना संक्रमण पर भी अंकुश लगेगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply