Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों की तय होगी वेशभूषा

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों की तय होगी वेशभूषा

  • मंदिर की निगरानी के लिये मंदिर परिसर पास बनेंगे बनेंगे वाॅच टाॅवर
  • धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिये जिलाधिकारी ने दिये दिशा-निर्देश

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित की वेशभूषा निर्धारित की जाएगी। मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे की मजबूत रैलिंग का निर्माण किया जायेगा। साथ ही मंदिर परिसर के चारों ओर निगरानी के लिये वाॅच टाॅवर बनाये जाएंगे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव के साथ आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी मनुज गोयल अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने मद्महेश्वर धाम में संचार व्यवस्था स्थापित किए जाने, सेंचुरी क्षेत्र होने के कारण वहां की जल निकासी के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसी तरह तुंगनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने सहित स्थाई विद्युत व्यवस्था करने, त्रियुगीनारायण व कालीमठ मंदिर में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाए जाने को लेकर प्रस्ताव बनाने व हरियाली देवी मंदिर में नवरात्र व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़-भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था नियमित पुलिस द्वारा संपादित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल छह धार्मिक स्थल-मंदिर स्थापित हैं। जिनमें केदारनाथ धाम को श्रेणी ए में वर्गीकृत किया गया है। बैठक में प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply