Sunday , April 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / एमयू मामले में हरदा की तस्वीर से छेड़छाड़ पर फंसी भाजपा, आयोग ने थमाया नोटिस

एमयू मामले में हरदा की तस्वीर से छेड़छाड़ पर फंसी भाजपा, आयोग ने थमाया नोटिस

देहरादून। देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामला जोर पकड़ता जा रहा है। इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। चुनाव आयोग ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को कड़ा नोटिस जारी करते हुए  24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।गौरतलब है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़ी वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था। भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक तस्वीर ट्वीट की थी। कांग्रेस ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि हरीश रावत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके तजिंदर पाल सिंह बग्गा और तीन फरवरी को रात 9:34 बजे भाजपा के ट्विटर हैंडलर बीजेपी4यूके से भी रीट्वीट किया गया।कांग्रेस के आरोप में यह भी कहा गया है कि बात यहीं तक नहीं रुकी बल्कि हरीश रावत को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया गया। पूरे मामले की शिकायत आने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया। आयोग का कहना है कि भाजपा के ये ट्वीट उत्तेजक और आपत्तिजनक हैं और गंभीरता से भावनाओं को भड़का सकते हैं। कानून और व्यवस्था की स्थिति को खराब कर सकते हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।आयोग ने इसे आचार संहिता की धारा 1 व 2 के अलावा आरपी एक्ट 1951 की धारा 123(3 ए) व आईपीसी की धारा 153(ए)(1)(ए) का भी उल्लंघन माना है। आयोग ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को नोटिस जारी किया है, जिसमें 24 घंटे के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। आयोग ने चेतावनी भी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर जवाब न दिया गया तो ऐसी स्थिति में आयोग नियमानुसार कठोर कार्रवाई करेगा। यह नोटिस आयोग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राहुल शर्मा की ओर से जारी किया गया है।वैसे तो कांग्रेस ने बीजेपी के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट बनाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है लेकिन अब बीजेपी4यूके पर वह मॉर्फ्ड तस्वीर नजर नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि विवाद बढ़ने के बाद भाजपा ने इस तस्वीर को हटा दिया। हालांकि तजिंदर पाल बग्गा के ट्विटर हैंडल पर यह खबर लिखे जाने तक वह तस्वीर मौजूद थी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply