Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / स्वरोजगार से होगा उत्तराखंड का विकास : त्रिवेंद्र

स्वरोजगार से होगा उत्तराखंड का विकास : त्रिवेंद्र

टिहरी। आज सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वरोजगार से ही प्रदेश का विकास होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि टिहरी झील के लिए स्वीकृत 2100 करोड़ की धनराशि से ये जनपद आने वाले समय में विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनेगा। इसमें स्थानीय लोगों को सहयोग कर विकास को आगे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यहां साहसिक पर्यटन की भविष्य में बहुत सारी संभावनाएं हैं। प्रदेश में होम स्टे और 13 डिस्ट्रिक्ट- 13 डेस्टिनेशन से सुखद परिणाम आने लगे हैं। पहले सरकार लोगों को होमस्टे के लिए मुश्किल से तैयार करती थी, लेकिन अब लोग स्वयं ही होमस्टे के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। उत्तराखंड को शूटिंग हब बनाने की ओर भी प्रदेश सरकार काम कर रही है। पर्यटन, शूटिंग हब होने से प्रदेश में खर्चीले पर्यटक मिलेंगे। जिससे प्रदेश में रोजगार व आय के स्रोत भी बढ़ेंगे।
त्रिवेंद्र ने कहा कि युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर कृषि, बागवानी को व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहिए। पहाड़ी जिलों में इंटरनेशनल स्तर के हेरिटेज विकसित किए जाने चाहिए। जिससे पर्यटक कम से कम चार-पांच दिन एक स्थान पर रुक सकें। इससे प्रदेश में स्वरोजगार, रोजगार बढ़ेगा और पलायन पर भी रोक लगेगी। टिहरी झील में इंटरनेशनल वैदिक स्कूल बनाने की उन्होंने सीएम रहते घोषणा की थी। जिस पर 2100 करोड़ की योजनाओं में काम होगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply