Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / गोपेश्वर : जिला अस्पताल में पर्ची बनाने वाला निकला संक्रमित,काट चुका था 200 पर्चियां

गोपेश्वर : जिला अस्पताल में पर्ची बनाने वाला निकला संक्रमित,काट चुका था 200 पर्चियां

चमोली। कोरोना नए मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना का खतरा हर कहीं मंडरा रहा है। जिला अस्पताल गोपेश्वर की ओपीडी में पर्ची काटने वाले स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मी सुबह से करीब 200 लोगों की पर्चियां काट चुका था। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से ओपीडी को खाली करवाया गया। सीएमओ डॉ. एसपी कुडियाल ने बताया कि आज सभी अस्पताल कर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। सोमवार को विभिन्न गांवों से ग्रामीण स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल की ओपीडी में पर्ची बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसकी कोरोना की एंटिजन जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इससे पूर्व वह करीब 200 तक पर्चियां बना चुका था।सीएमओ डॉ. एसपी कुडियाल ने बताया कि आज सभी अस्पताल कर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। सोमवार को विभिन्न गांवों से ग्रामीण स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल की ओपीडी में पर्ची बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसकी कोरोना की एंटिजन जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इससे पूर्व वह करीब 200 तक पर्चियां बना चुका था। ओपीडी में मौजूद लोग एक-एक कर खिसकने लगे। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने भी लोगों को एहतियात बरतने और सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने की हिदायत दी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply