Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / धपोला ने ग्रामीणों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, बांटीं जरूरी चीजें

धपोला ने ग्रामीणों को कोरोना के प्रति किया जागरूक, बांटीं जरूरी चीजें

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सवाड वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने रविवार को क्षेत्र के कई गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीण को संबंधित चीजों का वितरण कर सावधानी बरतने की अपील की।
जिपंस आशा धपोला ने देवाल ब्लाक के अंतर्गत सरकोट, देवसारी, लौसरी, तलैर, पदमल्ला आदि गांवों में गांवों में डस्टबिन, ब्लीचिंग पाउडर, मास्क, साबुन का वितरण करते हुए कहां कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई भी टीका न बनने के कारण इससे सुरक्षात्मक उपाय अपनाकर ही बचा जा सकता है।

गांवों के भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए उनके निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इन मौके पर सरकोट की ग्राम प्रधान सुनिता देवी, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया, शोभा देवी, खिलाप सिंह, दिगपाल सिंह, दलीप सिंह, लौसरी प्रधान अरविंद भंडारी, देवसारी क्षेपंस रमेश राम, उपप्रधान प्रदीप कठैत, दलवीर सिंह बिष्ट, गजेन्द्र गड़िया, पूर्व क्षेपंस हरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply