Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पुलवामा शहीदों के नाम से कांवड़ लेकर निकले पिंटू सैनी…

पुलवामा शहीदों के नाम से कांवड़ लेकर निकले पिंटू सैनी…

हरिद्वार। सावन महीने की शुरुआत होने के साथ कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है। दूर-दूर से कांवड़िये गंगा नदी से जल को भरने के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा जल भरने के लिए शिवभक्त कांवड़ लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें में कई भक्तों की अनोखी कांवड़ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़िए कई तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक अलग नजारा हरिद्वार में देखने को मिला।

जहां मुजफ्फरनगर के पिंटू सैनी पुलवामा हमले में शहीद जवानों के नाम से कांवड़ उठा कर निकले हैं। जिसे देख हर कोई पिंटू की प्रशंसा कर रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के परसोली गांव के पिंटू सैनी पुलवामा हमले में शहीद जवानों के नाम पर कांवड़ उठा रहे हैं। वो लगातार चौथी बार कांवड़ लेने हरिद्वार आए हैं। कांवड़ यात्री पिंटू सैनी ने बताया कि उन्होंने भगवान भोलेनाथ के शंकर के सामने संकल्प लिया था कि वो लगातार 11 साल तक शहीदों के लिए कांवड़ उठाएंगे। वो शहीदों के नाम पर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। यह उनकी जवानों के प्रति श्रद्धांजलि है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply