Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राजधानी दून में ममता हुई शर्मसार, अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव!

राजधानी दून में ममता हुई शर्मसार, अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव!

देहरादून: राजधानी देहरादून से इंसानियत को शर्मसार करने वाला घटना सामने आई। यहां जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) के शौचालय में एक नवजात का शव मिला है। शव को फ्लश टैंक में डाला गया था। अस्पताल कर्मचारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने के बाद नवजात के शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते देर शाम अस्पताल स्टाफ को बदबू आई तो किसी गड़बड़ी की आशंका पर उन्होंने शौचालय में देखा। शौचालय के फ्लश टैैंक में एक नवजात का शव पड़ा हुआ था। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। डालनवाली कोतवाली के एसएसआइ महादेव उनियाल के अनुसार कुछ दिन पहले भर्ती हुई गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड चेक किया जा रहा है। इसके अलावा हाल ही में एक गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी। संबंधित महिला के स्वजन से भी बात कर रहे हैं।
कोतवाली डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि शव अज्ञात शिशु का है, जिसको शिनाख्त के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है और शिनाख्त के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबंध में जांच जारी है।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply