Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : नाइट कर्फ्यू खत्म और नई एसओपी में मिली इतनी ढील!

उत्तराखंड : नाइट कर्फ्यू खत्म और नई एसओपी में मिली इतनी ढील!

देहरादून। फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। साथ ही राज्य में एक मार्च से आंगनबाड़ी केंद्रों को खोला जाएगा। शासन की ओर से जारी एसओपी के अनुसार कुछ रियायतें दी गई है, लेकिन साथ ही कुछ पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा।

ये हैं छूट और प्रतिबंध

  • जिम, शापिंग मॉल, सिनेमा हाल, स्पा, सैलून, थियेटर, आडिटोरियम और सभा कक्ष आदि व इनसे संबंधित गतिविधियां पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।
  • राज्य में स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क 28 फरवरी तक रहेंगे बंद।
  • राज्य में खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल के मैदान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
  • सभी सामाजिक, खेल, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह गतिविधियों में आयोजन स्थल की पूरी क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति।
  • राजनीतिक रैली, धरना-प्रदर्शन को 28 फरवरी तक अनुमति नहीं।
  • होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय और ढाबों को अपनी क्षमता के तहत संचालन की अनुमति।
  • राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुलेंगे।
  • परीक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी।
  • सार्वजनिक स्थल, पर्यटक स्थल, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंडी समेत अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।
  • कार्यस्थल और सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वालों को करना होगा मास्क का इस्तेमाल। सार्वजनिक स्थानों पर 6 फुट की दूरी।
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन प्रतिबंधित रहेगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply