Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड में बारिश का कहर, चार की मौत

उत्तराखंड में बारिश का कहर, चार की मौत

मौसम ने बदले तेवर

  • नाले में बही युवती और घर ढहने से तीन की मौत, दुकानें क्षतिग्रस्त, बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बंद
  • दून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान

देहरादून। राजधानी में आज रविवार को रुक-रुक कर बारिश हुई है। मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है, कोहरा भी छाया है। हरिद्वार में भी बादल लगे हुए हैं। वहीं राज्य के कुमाऊं मंडल में बादलों ने कहर बरपाया है। टनकपुर में बरसाती नाले में बहने से एक युवती की मौत हो गई है। वहीं कपकोट में घर ढहने से तीन लोगों की मौत हुई है। पूर्णागिरी में तीन दुकाने ध्वस्त हो गईं हैं। बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे भी मलबा आने से बंद है।
टनकपुर से मिली जानकारी के मुताबिक शिवम गिरी उम्र 23 वर्ष पुत्र अशोक गिरी व आरती यादव उम्र 22 वर्ष पुत्री कोमल यादव निवासीगण बंगाली कॉलोनी, लालकुआं मोटरसाइकिल से  पूर्णागिरी दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में ठुलीगाड़ के पास बरसाती नाले में अत्यधिक पानी आने पर दोनों बह गए। स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर दोनों को नाले से निकल लिया गया। इस हादसे में आरती यादव की मौत हो गई है। उधर मौसम केंद्र के अनुसार आज रविवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज रविवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगभग सभी जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं शनिवार रात और रविवार की सुबह हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने से बंद हाे गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। बीआरओ के मजदूर मार्ग खोलने में जुटे हैं। भारी बारिश के कारण थराली-देवाल मोटर मार्ग सहित कई सड़कें अवरुद्ध हैं। यहां शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश रविवार सुबह को भी जारी है। जगह-जगह भूस्खलन के साथ ही नदी-नाले में उफान पर हैं।
कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बगोली-नारायणबगड़-हरमनी के बीच कई जगहों पर भारी मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक बारिश का क्रम जारी है। इसकी वजह से समूची पिंडरघाटी की बिजली गुल है। रुद्रप्रयाग जिले में आसमान में हल्के बादल छाए हैं। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। पुरोला, मोरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, उत्तरकाशी और बड़कोट में आज सुबह बारिश हुई है।
वहीं कुमाऊं के कुछ इलाकों में सुबह बारिश हुई है। यहां कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं। चंपावत में रविवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है। जिस कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला के पास बंद है। वहीं शनिवार रात से हो रही बारिश की वजह से चंपावत जिले में स्थित पूर्णागिरी धाम में भी तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। दुकानों का सारा सामान बारिश की वजह से बह गया है।
कुमाऊं मडंल में चंपावत जिले के टनकपुर में शनिवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। इस वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया है। टनकपुर में आमबाग, ज्ञानखेड़ा, बिचई, बोरागोठ, सैलानिगोठ समेत कई गांवों में भारी जलभराव हो गया है। यहां घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। प्रशासन की टीम प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए रवाना हो गई है। टनकपुर में जल भराव से पोल्ट्री फार्म व्यवसायी को भारी नुकसान हुआ। उनकी 11 हजार मुर्गियां मर गईं। बारिश से नदी और बरसाती नालों का जल स्तर भी बढ़ गया है। बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नेपाल सीमा पर थपलियालखेड़ा गांव भी जलमग्न हो गया है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply