खटीमा। ओमान से घर लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में खटीमा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मृतक को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
मिलीं जानकारी के अनुसार खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 मई को उनके छोटे भाई गौरव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत स्वाभाविक मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। कुछ दिन बाद ओमान में गौरव के साथ काम करने वाले उसके दोस्त ने बताया कि वह बहुत परेशान था और उनसे पैसे मांग रहा था।
संजय के अनुसार, अपने भाई का मोबाइल चेक करने पर पाया कि एक व्हाट्स एप नंबर से बार-बार पैसों की डिमांड की गई थी। चैट पढ़ने से लगा कि गौरव उक्त व्यक्ति के बार-बार पैसे मांगने से मानसिक रूप से परेशान था। इस कारण उसने आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि ओमान से लौटने के बाद गौरव गुमसुम रह रहा था। विवेचना में गौरव व उसकी पत्नी के बैंक खाते की डिटेल निकाली गई। इसमें पता चला कि 10 मई 2025 को 15000 रुपये, 11 मई को 15000 रुपये व 12 मई को 10,000 रुपये खाते में ट्रांसफर किए गए।
जांच में उक्त मोबाइल नंबर पिथौरागढ़ के चंडाक निवासी दिलीप सिंह बोहरा का पाया गया। पुलिस दिलीप को पूछताछ के लिए खटीमा कोतवाली लाई। पूछताछ में उसने बताया कि इंस्टाग्राम से उसकी पहचान गौरव की पत्नी से हुई। गौरव की पत्नी के कुछ निजी फोटो और वीडियो उसे भेजकर रुपये ऐंठ रहा था। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।