हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला से आए प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। गुरुवार को घटना के बाद कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।
मिलीं जानकारी के अनुसार गुरुवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में फिजिक्स की मौखिक परीक्षा के दौरान यह पूरा घटनाक्रम सामने आया। परीक्षा के लिए बतौर बाहरी परीक्षक राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला से आए प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी (50) पर 10 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि परीक्षा के नाम पर प्रोफेसर ने अनुचित तरीके से बात की और कुछ के हाथों पर अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिया।
गुस्साए छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी जैसे ही फैली, कॉलेज परिसर मेंबवाल मच गया। गुस्साए छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। बाद में पीड़ित छात्राएं अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज
मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि छात्राओं की सामूहिक तहरीर पर आरोपी प्रोफेसर अंसारी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कॉलेज प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है। घटना के बाद से छात्राओं में आक्रोश और भय का माहौल है।