Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दून समेत कई जगह हल्की बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी के आसार

दून समेत कई जगह हल्की बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी के आसार

देहरादून। प्रदेश में आज बुधवार को मौसम के करवट लेने की संभावना है। मौसम केंद्र की ओर से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दून में भी हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं आज बुधवार सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ हुई। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई इलाकों में कोहरे का असर दिखा। कई जगह हल्की धूप निकली, लेकिन कुछ ही देर में हल्की बारिश हो गई। 
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। इसके अलावा बादल की गर्जन व हल्की बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।
उन्होंने चार से लेकर छह फरवरी तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की संभावना जताई है। चार फरवरी को ओलावृष्टि के साथ तेज ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। पांच और छह फरवरी को भी मौसम का यही मिजाज देखने को मिल सकता है। बारिश और बर्फबारी रबी के साथ फलों की खेती के लिए लाभप्रद भी हो सकती है। 

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply