Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देवस्थानम बोर्ड विरोध : तीर्थ पुरोहितों ने निकाली जनाक्रोश रैली

देवस्थानम बोर्ड विरोध : तीर्थ पुरोहितों ने निकाली जनाक्रोश रैली

देहरादून। देवस्थानम बोर्ड का विरोध भंग किए जाने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी मुखर हैं । इसी कड़ी में तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों ने आज गांधी पार्क पर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । सरकार से इस काले कानून को वापस लिए जाने की मांग की लगातार जारी है। पुरोहितों के कूच को देखते हुए पुलिस ने सचिवालय से पहले ही बैरीकेडिंग कर दी है। बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया है। तीर्थ पुरोहित बोर्ड गठन के बाद से ही लगातार विरोध कर रहे हैं। यह मामला कोर्ट में भी गया। हालांकि, वहां से सरकार को राहत मिली थी। बावजूद पुरोहितों ने अपना आंदोलन जारी रखा। महापंचायत के प्रदेश प्रवक्ता डा. बृजेश सती ने बयान जारी कर बताया कि कैबिनेट में 27 नवंबर 2019 को श्राइन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसे आज दो साल पूरे होंगे। इस दौरान सचिवालय जाने की जिद पर अड़े तीर्थ पुरोहितों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई । बैरिकेडिंग पर रोके जाने से नाराज तीर्थ पुरोहित वहीं धरने पर बैठ गए । मौके पर एक सभा का आयोजन करते हुए सरकार से देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग किए जाने की मांग उठाई।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply