Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / तीन हादसे: सात लोगों की मौत, चार घायल

तीन हादसे: सात लोगों की मौत, चार घायल

देहरादून। बुधवार देर रात तीन हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। मसूरी हाथी पांव के पास एक क्विड कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कार सवार युवक रात करीब साढ़े 11 बजे मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से चले थे। उनके साथ दो कार और भी थीं जो आगे चली गईं।
अन्य कार सवार जब देहरादून पहुंचे तो पता चला कि क्विड कार में सवार युवक अपने घर नहीं पहुंचे हैं। इस पर उन्होंने सुबह करीब छह बजे पुलिस को सूचना दी। कार नाग मंदिर के पास रोड पर पलटी हुई मिली। मृतकों की पहचान सचिन पुत्र जतिनदास (22) निवासी कैम्पटी टेहरी, अंकित (27) निवासी नालापानी और वीरेंद्र (35) निवासी देहरादून के रूप में हुई है। जबकि राजा पुत्र दिनेश, अंकित पुत्र मनोज और सुनील पुत्र भगतराम निवासी देहरादून घायल हुए हैं।

उधर, कुमाऊं के चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक में एक सेंट्रो कार संख्या यूपी 21 एम 1875 हादसे का शिकार हो गई। कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। 
हादसे में कार सवार बबलू यादव और धमेंद्र यादव की मौत हो गई।एक घायल देवेंद्र यादव को लोहाघाट प्राथामिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग यूपी के बताए जा रहे हैं। 
तीसरा हादसा उत्तरकाशी के बड़कोट में हुआ। यहां नौगांव पौंटी राजगढ़ी मार्ग पर बिसाठ गांव के पास बुधवार रात को वाहन हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना देर रात की है, जिसका पता ग्रामीणों को गुरुवार की सुबह चला। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ जवान मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य किया।
मृतकों में एक वाहन स्वामी जबकि दूसरा पूर्व ग्राम प्रधान बताया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply