Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार, 177 इंजेक्शन बरामद

उत्तराखंड : नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार, 177 इंजेक्शन बरामद

रुद्रपुर। प्रदेश सरकार 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग फ्री स्टेट बनाने का प्लान कर रही है। इसके बावजूद राज्य में नशा तस्करी रुक नहीं रही है। तो व​हीं रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ टीम ने नशे के 117 इंजेक्शन के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। अभियुक्तों ने बताया कि वे प्रतिबंधित इंजेक्शन मुरादाबाद से लेकर आते हैं।

जान​कारी के अनसार संयुक्त टीम सिंबल सिनेमा के पास चेकिंग अभियान चलाए हुई थी। तभी सामने मैदान में टीम को दो संदिग्ध दिखाई दिए। इशारा कर बुलाने पर दोनों भागने लगे, टीम द्वारा दोनों को दबोच लिया गया और तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों से 117 इंजेक्शन बरामद किए गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद्दीन उर्फ मामू, नन्हे निवासी सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर बताया उन्होंने बताया की वह दोनों भाई हैं और वो प्रतिबंधित इंजेक्शन मुरादाबाद यूपी से लेकर आते हैं। वहीं रुद्रपुर व ट्रांज़िट कैम्प क्षेत्र में नशेड़ियो को ऊंचे दामों में बेचते हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply