Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून : कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार करने वाली दो सगी बहनें गिरफ्तार

देहरादून : कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार करने वाली दो सगी बहनें गिरफ्तार

देहरादून : आपको जानकर हैरानी होगी कि देहरादून में कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही दो सगी बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो बहनों के कब्जे से 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियां (Alprazolam) व स्कूटी को बरामद की गई है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुपालन में मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। जिसके चलते वाहन चेकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने से दो महिला तस्कर जो की सगी बहनें हैं (स्वाति राणा और कु० प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून) को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया।

महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु०अ०सं०-617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहने है, उनका रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में दोनों बहने लंबे वक्त से चरस और नशे की सप्लाई कर रही थी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया है और तमाम जानकारियां जुटाई जा रही है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply