Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / उत्तराखंड : अगले 24 घंटों में इन छह जिलों में बारिश संग होगी ओलावृष्टि!

उत्तराखंड : अगले 24 घंटों में इन छह जिलों में बारिश संग होगी ओलावृष्टि!

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है। 
चमोली जिले में पिछले पांच दिनों से दोपहर बाद बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। शुक्रवार को भी जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। गुरुवार को दोपहर बाद शुरू हुई बारिश देर रात थमी। उधर बीते शुक्रवार को बदरीनाथ धाम की चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश-बर्फबारी से मौसम में ठंडक आ गई है। बारिश से आलू और गेहूं की फसल भी खराब हो गई है।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply