Thursday , March 28 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / नेशनल गेम्स और चौथे इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीते दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल

नेशनल गेम्स और चौथे इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीते दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल

रांची। आज रविवार को यहां आयोजित आठवें नेशनल गेम्स और चौथे इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप 2021 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीतकर देवभूमि का नाम रोशन कर दिया।
आज 35 किमी रेस वाकिंग प्रतियोगिता में मनीष रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2:29:27 घंटे में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। वहीं रेशमा पटेल ने 10 किमी रेस वाकिंग प्रतियोगिता में अपना सुनहरा सफर जारी रखा और 49:28 मिनट में गोल्ड मेडल को अपनी झोली में डाल लिया। सूरज पंवार ने 20 किमी रेस वाकिंग प्रतियोगिता के ग्रुप बी में संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1:29:27 घंटे में सिल्वर मेडल हासिल किया। परमजीत सिंह ने बॉयज 20 में 10 किमी रेस वाकिंग प्रतियोगिता में 42:16 मिनट का समय लेकर सिल्वर मेडल जीता। गजेंद्र नेगी ने बॉयज 18 में 10 किमी रेस वाकिंग प्रतियोगिता में 45:22 मिनट का समय लेकर सिल्वर मेडल जीता। अपने खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर उत्तराखंड के खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जताई है। 

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply