Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चमके उत्तराखंड के सितारे

राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चमके उत्तराखंड के सितारे

राष्ट्रीय फेडरेशन कप : 

  • आज रविवार को परमजीत बिष्ट, अंशुल डोंडियाल और आदिश घिल्डियाल ने जीते मेडल
  • पांच हजार मीटर की नेशनल रिकॉर्डधारी अंकिता ने बीते शनिवार एक गोल्ड और एक रजत पदक जीता
  • जूनियर गर्ल्स 19-20 शॉट पुट में रमनीत कौर ने 13.13 मीटर के साथ हासिल किया कांस्य पदक

देहरादून। राष्ट्रीय फेडरेशन कप की जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बीते शनिवार को उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी के एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल करने के बाद आज रविवार को राज्य के तीन और होनहारों ने पदक प्राप्त किया है। 
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के परमजीत बिष्ट व अंशुल डोंडियाल ने 10 हजार मीटर वॉक रेस में रजत और कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं आदिश घिल्डियाल ने शाॅट पुट में रजत पदक प्राप्त प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। 
पंजाब में संगरूर के वार हीरोज स्टेडियम में पांच हजार मीटर की नेशनल रिकॉर्डधारी अंकिता ने शनिवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहला स्थान कब्जाया। अंकिता ने 17.02.22 मिनट का समय लिया। दूसरे स्थान पर रही गुजरात की दृष्टिबेन प्रव चौधरी ने अंकिता को जबरदस्त चुनौती दी। शनिवार शाम को हुई 1500 मीटर दौड़ में अंकिता ने 4.36.63 मिनट का समय निकालकर रजत पदक जीता। जूनियर गर्ल्स 19-20 शॉट पुट में उत्तराखंड की रमनीत कौर ने 13.13 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply