Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : चार जिलों के डीएम समेत इन 34 अफसरों के दायित्वों में फेरबदल

उत्तराखंड : चार जिलों के डीएम समेत इन 34 अफसरों के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून। चुनावी मोड में दिख रही धामी सरकार ने आला अफसरों को ताश के पत्तों की तरह फेंट रही है। शनिवार की देर रात चार जिलाधिकारियों समेत 34 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारियों समेत अन्य आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं।
शनिवार देर रात जारी तबादले की लिस्ट में 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। जिनमें मुख्य रुप से स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी लेकर आर राजेश कुमार को दे दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

इन अफसरों के दायित्वों में हुआ फेरबदल 

राधा रतूड़ी, दिलीप जावलकर, एसए मुरुगेशन, पंकज पांडे, हरीश चंद्र सेमवाल, चंद्रेश कुमार यादव, भूपाल सिंह मनराल, दीपक रावत, विजय कुमार यादव, डॉ. आर राजेश कुमार, विनय शंकर पांडे, विनोद कुमार सुमन, सी रविशंकर, आनंद स्वरूप, आशीष कुमार श्रीवास्तव, नितिन सिंह भदोरिया, आशीष चौहान , स्वाति भदौरिया, वंदना सिंह, हिमांशु खुराना, आशीष भटगाई, सविन बंसल, रामविलास यादव, झरना कमठान, प्रताप सिंह शाह, अरुणेंद्र सिंह चौहान, अभिषेक रोहिल्ला, योगेंद्र यादव, देव कृष्ण तिवारी, प्रदीप सिंह रावत, सुरेश जोशी, अतर सिंह, वेरी राम, संजय सिंह टोलिया। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply