Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक के जन्मदिन पर पौधरोपण कार्यक्रम शुरू, लगाएंगे 25 हजार पौधे

हरिद्वार : केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक के जन्मदिन पर पौधरोपण कार्यक्रम शुरू, लगाएंगे 25 हजार पौधे

हरिद्वार से दीपक मिश्रा

आज बुधवार को स्पर्श गंगा परिवार द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर लोकसभा हरिद्वार क्षेत्र में 25000 फलदार, छायादार और औषधीय पौधे लगाने के संकल्प के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ सीआईएसफ भेल परिसर हरिद्वार से किया गया। सीआईएसफ के कमांडेंट टीएस रावत के सानिध्य में सीआईएसफ परिसर में सीआईएसफ जवानों के साथ मिलकर 51 छायादार पौधे लगाए गए। सीआईएसफ कमांडेंट टीएस रावत ने डॉ. निशंक को जन्मदिन की बधाई दी और स्पर्श गंगा के इस अभियान की सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है आज जो स्पर्श गंगा द्वारा 51 छायादार पौधे लगाकर इसकी शुरुआत की गई है, वह बेहद प्रशंसनीय है। जिला वन अधिकारी नीरज शर्मा ने कहा कि पर्यावरण सुधार के लिए स्पर्श गंगा को पौधरोपण या पर्यावरण संरक्षण हेतु जो भी वन विभाग से मदद की आवश्यकता होगी, उसे दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी 51 हजार पौधे स्पर्श गंगा परिवार द्वारा हरिद्वार जनपद में लगाए गए थे।

इस बाद पूरे हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में 25000 पौधे एचडीएफसी, स्पर्श गंगा, ग्रो ट्रीज, सोसायटी आफ कनवर्सेशन फार वाईल्ड लाईफ के संयुक्त तत्वावधान मे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर दीपक बडोला डिप्टी कमांडेंट, पीके थपलियाल असिस्टेंट कमांडेंट, आरके बिष्ट आरआई, रीता चमोली, आशु चौधरी, रश्मि चौहान, मन्नू रावत, पुनीत कुमार, मोहित चौधरी, मनप्रीत, मोहित कुमार, विमला ढोंढियाल, पुष्पेंद्र चौहान, सभासद अशोक मेहता आदि उपस्थित रहे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply