Wednesday , April 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चारधाम यात्रा मार्ग पर पहली बार दिखेगा ये बदलाव, पढ़िए ये जरूरी खबर…

चारधाम यात्रा मार्ग पर पहली बार दिखेगा ये बदलाव, पढ़िए ये जरूरी खबर…

देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस और यातायात पुलिस ने सभी तैयारी शुरू कर दी है। चारधाम यात्रा में सुरक्षा और सुगमता के लिए आईजी गढ़वाल रेंज को चारधाम यात्रा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। रेंज कार्यालय में ‘चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम’ बनाया जाएगा, जिसमें यातायात, सुरक्षा और डेटा मॉनिटरिंग समेत सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी।

चारधाम यात्रा मार्ग को पहली बार सुपर 15 जोन, 41 जोन और 137 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर का क्षेत्र 10 किलोमीटर रहेगा। यहां पर पुलिसकर्मी 24 घंटे गश्त और अन्य ड्यूटी करेंगे।

गढ़वाल रेंज कार्यालय में बनेगा कंट्रोल रूम:- गढ़वाल रेंज कार्यालय में ‘चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम’ बनाया जा रहा है, जिसके प्रभारी एसपी ट्रैफिक देहरादून होंगे। कंट्रोल रूम में 1 पुलिस उपाधीक्षक, 2 निरीक्षक, 4 उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल की नियुक्ति की जाएगी। यह सेल 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

कंट्रोल रूम का ये होगा काम:- इस कंट्रोल रूम में रजिस्ट्रेशन, ट्रैफिक प्रवाह, पार्किंग व्यवस्था, ड्यूटी का व्यवस्थापन, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री आवाजाही, डेटा प्रबंधन, फर्जी रजिस्ट्रेशन पर कार्रवाई, आपदा प्रबंधन समेत अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय जैसे कार्यों के लिए विशेष डेस्क बनाया जाएगा।

‘चारधाम सेल’ भी होगी गठित:– यह कंट्रोल रूम अगले 5 दिनों में सक्रिय हो जाएगा और वरिष्ठ अधिकारियों को यात्रा की स्थिति की प्रतिदिन अपडेट प्रदान करेगा। पुलिस मुख्यालय स्तर पर डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था धीरेंद्र गुंज्याल के नेतृत्व में एक ‘चारधाम सेल’ गठित की जाएगी, जो यात्रा से संबंधित सूचनाओं का संकलन और समन्वय करेगा।

नौ एएसपी रहेंगे रूट प्रभारी…

यात्रा मार्ग पर इस बार एएसपी रैंक के अधिकारियों को रूट प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। नौ अधिकारी अपने ड्यूटी क्षेत्र में यात्रा व्यवस्थाओं को देखेंगे। प्रत्येक धाम में भी एक-एक डीएसपी रैंक के अधिकारी को धाम प्रभारी बनाया गया है। ये अधिकारी धाम में सभी प्रकार की सुविधाओं और व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। इसके अलावा सीधी निगरानी रेंज और पुलिस मुख्यालय स्तर से भी की जाएगी। इस दौरान यात्रा मार्गों पर ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की कवरेज बढ़ाई जा रही है।

ये रहेगी फोर्स…

  • डीएसपी- 24
  • इंस्पेक्टर- 66
  • एसआई- 366
  • हेड कांस्टेबल- 615
  • कांस्टेबल- 1222
  • महिला कांस्टेबल- 208
  • होमगार्ड- 926
  • पीआरडी- 1049
  • पीएसी- 09 कंपनी
  • एसडीआरएफ- 26 टीम

यातायात और पार्किंग प्रबंधन…

  • पत्रकार वार्ता में बताया गया कि यातायात प्रबंधन के लिए यातायात निदेशक ने टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया है। मार्ग पर यातायात व्यवस्था के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है।
  • नए एक्सप्रेस-वे के शुरू होने को देखते हुए यमुनोत्री मार्ग पर अतिरिक्त ठहराव क्षेत्र और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
  • ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप की तर्ज पर यमुनोत्री-गंगोत्री धामों के लिए विकासनगर क्षेत्र में एसपी विकासनगर की निगरानी में यात्रियों के ठहरने आदि की व्यवस्था की जाएगी।
  • सभी जनपद प्रभारियों से फीडबैक लिया जा रहा है और यात्रा मार्ग पर पुलिस बल को तैनात कर दिया जाएगा।
  • चारधाम कंट्रोल रूम में एक वेलफेयर अधिकारी को भी नियुक्त किया जाएगा जो कि पुलिस और अन्य सहायक टीमों के रहने-खाने और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगा।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …