Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पिंडर घाटी में कोरोना विस्फोट, नारायणबगड़ में 13 संक्रमित मिले

पिंडर घाटी में कोरोना विस्फोट, नारायणबगड़ में 13 संक्रमित मिले


थराली से हरेंद्र बिष्ट।
अब पिंडर घाटी के प्रमुख बाजार नारायणबगड़ में कोरोना के विस्फोटक के कारण पूरी पिंडर घाटी में हड़कंप मच गया हैं। जांच रिपोर्ट में एक साथ नारायणबगड़ बाजार के 10 व्यापारियों सहित कुल 13 लोगों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकांश व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को स्वयं ही बंद कर दिए हैं। जबकि प्रशासन ने आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील की हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने पिंडर घाटी के प्रवेश द्वार एवं प्रमुख बाजारों में सुमार नारायणबगड़ के व्यापारियों के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद पूरे बाजार क्षेत्र के अधिकांश व्यापारियों एवं आसपास रह रहे लोगों के सैंपल ले कर टेस्ट करवाये तो इन में से 10 व्यापारियों सहित कुल 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई हैं। इस जानकारी के बाद पूरे नारायणबगड़ बाजार के साथ ही इस बाजार से सीधे संपर्क में आने वाले ग्रामीणों क्षेत्रों में खलबली मच गई हैं। सूचना मिलते ही नारायणबगड़ के अधिकांश व्यापारियों ने स्वयंही अपनी दुकानें बंद कर ली। एवं प्रशासन से नारायणबगड़ बाजार को बंद करवाने की मांग की हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी ने कोरोना के मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि ऐतिहातन व्यापारियों को कम-से-कम तीन दिनों के लिए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने चाहिए इसके लिए प्रशासन की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। व्यापार संघ स्वयंम इस पर निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं।आम लोगों को भी इस के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की हैं। घाटी के प्रमुख बाजारों में सुमार नारायणबगड़ में कोरोना विस्फोट के कारण पूरी घाटी में खलबली मच गई हैं।इसका असर सभी बाजारों पर पड़ता जा रहा हैं।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply