Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / सोना 50 हजार के पार और चांदी ने 61 हजार का तोड़ा रिकार्ड!

सोना 50 हजार के पार और चांदी ने 61 हजार का तोड़ा रिकार्ड!

नई दिल्ली। आज बुधवार को सोने की कीमतों में तगड़ा इजाफा देखने को मिला। सुबह ही 400 रुपये से भी अधिक के स्तर पर खुले सोने ने 50 हजार का स्तर भी तोड़ दिया। ऐसा पहली बार है कि भारत में वायदा बाजार में सोने ने 50 हजार रुपये के स्तर को छुआ है। सोने की कीमतों में 500 रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी देखी गई। एक वक्त ऐसा भी आया जब सोने ने 50,085 का उच्चतम स्तर छू दिया। कारोबार के दौरान सोने ने 49,727 का निम्नतम स्तर भी छुआ। एमसीएक्स पर सोने की कीमत में करीब 1 फीसद का इजाफा हुआ।
उधर चांदी की बढ़ती कीमतों ने भी 61 हजार का स्तर तोड़ दिया और सितंबर में डिलीवर होने वाली चांदी एमसीएक्स पर करीब 6 फीसद की तेजी यानी 3400 रुपये की बढ़ के साथ 61,130 प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची। हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 159 रुपये की तेजी के साथ 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 159 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,508 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,823.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी की देखादेखी मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 192 रुपये की तेजी के साथ 50,214 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 50,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,832 रुपये की तेजी के साथ 56,441 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। सोमवार को इसका बंद भाव 54,609 रुपये रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,822 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी का भाव 20.36 डॉलर प्रति औंस रहा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अमेरिका और यूरोपीय संघ से और अधिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई।’ इस साल की शुरुआत में सोना 39 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अब तक रिकॉर्ड लेवल पार करते हुए 49,500 के स्तर तक जा पहुंचा है। फिलहाल वायदा बाजार में सोना 49 हजार के स्तर के इर्द गिर्द ही घूम रहा है। इस साल अब तक सोने की कीमत 25 फीसद बढ़ चुकी है।
गौरतलब है कि गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में चालू वर्ष 2020 की पहली छमाही में शुद्ध रूप से 3,500 करोड़ रुपये का निवेश आया है। कोविड-19 संकट के बीच निवेशक जोखिम वाली संपत्तियों में अपना निवेश घटाकर सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं जिसके चलते गोल्ड ईटीएफ का आकर्षण बढ़ा है। इससे पिछले साल की समान छमाही यानी जनवरी-जून, 2019 के दौरान निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 160 करोड़ रुपये की निकासी की थी। पिछले एक साल से यह इस श्रेणी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। आंकड़ों के अनुसार अगस्त, 2019 से गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 3,723 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इस साल 30 जून को समाप्त छमाही में गोल्ड ईटीएफ को शुद्ध रूप से 3,530 करोड़ रुपये का निवेश मिला।
हालांकि देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 94 प्रतिशत घटकर 68.8 करोड़ डॉलर यानी 5,160 करोड़ रुपये पर आ गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। सोना आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है। कोविड-19 महामारी की वजह से सोने की मांग में गिरावट आई है, जिससे सोने का आयात भी नीचे आ गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में पीली धातु का आयात 11.5 अरब डॉलर या 86,250 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही के दौरान चांदी का आयात भी 45 प्रतिशत घटकर 57.5 करोड़ डॉलर या 4,300 करोड़ रुपये रह गया।
सोने और चांदी के आयात में कमी से अप्रैल में देश का व्यापार घाटा (आयात और निर्यात का अंतर) कम होकर 9.12 अरब डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 45.96 अरब डॉलर था। पिछले साल दिसंबर से सोने का आयात लगातार घट रहा है। मार्च में सोने का आयात 62.6 प्रतिशत, अप्रैल में 99.93 प्रतिशत, मई में 98.4 प्रतिशत और जून में 77.5 प्रतिशत घटा था। उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक है। यहां मुख्य रूप से आभूषण उद्योग के लिए सोने का आयात किया जाता है। भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply