Monday , June 16 2025
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून: लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही युवती ने प्रेमी को दी दर्दनाक मौत, अक्टूबर में होनी थी शादी

देहरादून: लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही युवती ने प्रेमी को दी दर्दनाक मौत, अक्टूबर में होनी थी शादी

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने अपने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात 26 अप्रैल की शाम को हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

जानकारी के मुताबिक युवती ने बीती 26 अप्रैल शाम को अपने प्रेमी को चाकू मारकर घायल कर दिया था। प्रेमी को देहरादून के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 27 अप्रैल को उपचार के दौरान प्रेमी की मौत हो गई थी। वहीं कल चार मई को मृतक युवक के पिता देवेंद्र पाल सिंह रावत ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

युवक के पिता देवेंद्र पाल सिंह रावत ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका 27 साल के बेटा अजय रावत का राधिका से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों बीते एक साल से देहरादून के ही नेहरू ग्राम में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। अक्टूबर में दोनों की शादी होनी थी। आरोप है कि 26 अप्रैल शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी दौरान राधिका ने सब्जी काटने वाला चाकू अपने प्रेमी अजय के सीने में गाड़ दिया, जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने अजय को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान 27 अप्रैल को अजय की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि राधिका पिछले एक साल से अजय के साथ लिव इन में रह रही थी। बीते चार महीने से दोनों देहरादून में सिद्ध विहार नेहरूग्राम में किराए पर रहे थे। अजय के पिता का कहना है कि वो पहले से ही अजय और राधिका के प्रेम संबंधों को बारे में जानते थे। दोनों परिवारों को भी इनके रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी। सात जून 2025 को दोनों संगाई करने वाले थे। दो अक्टूबर 2025 को इनकी शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही राधिका ने अजय को मार दिया।

थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया है कि मृतक युवक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने राधिका के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …