Thursday , July 17 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: दो हजार के लिए डोला ईमान, रिश्वत लेते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार

उत्तराखंड: दो हजार के लिए डोला ईमान, रिश्वत लेते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार

ऊधम सिंह नगर। सितारगंज में विजिलेंस की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेने पर मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार किया। आरोपी कार्यकर्ती कमलेश, वार्ड नंबर-4 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी हैं।

सतर्कता विभाग को टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि शिकायतकर्ता की बहन, जिसने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सितारगंज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, “नंदा गौरा योजना” के अंतर्गत मिलने वाली 40 हजार रुपये की सहायता राशि के लिए आवेदन कर चुकी थी। आरोप था कि इस योजना के फॉर्म पर दस्तखत करने के एवज में स्कूल की प्रिंसिपल 10 हजार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती 10 रुपये की रिश्वत मांग रही हैं।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि योजना की राशि पहले ही 28 मार्च 2025 को लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर हो चुकी थी, इसके बावजूद आरोपी कमलेश, शिकायतकर्ता को 2,000 रुपये की रिश्वत देने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। आरोपी ने धमकी दी थी कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो भविष्य में किसी योजना का लाभ नहीं मिलेगा और अब तक मिली धनराशि की भी जांच करवा कर उसे निरस्त करा दिया जाएगा।

शिकायत की पुष्टि होने पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में एक ट्रैप टीम गठित की गई। सोमवार को टीम ने कमलेश को शिकायतकर्ता से 2,000 रुपये रिश्वत लेते हुए उसके घर के बाहर से रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …