Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोरोना आपदा में मदद को आगे आ रहीं संस्थायें : प्रीतम

कोरोना आपदा में मदद को आगे आ रहीं संस्थायें : प्रीतम

सराहनीय पहल

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राधा कृष्ण धाम में जरूरतमंदों को किया अनाज का वितरण
  • ‘अपने लोग’ और ‘श्री राम नाम विश्व बैंक समिति’ संस्थाओं ने गरीबों के बीच बांटी राशन किट

हरिद्वार से दीपक मिश्रा।
आज शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राधा कृष्ण धाम में जरूरतमंदों को अनाज का वितरण किया। इस मौके पर राधा कृष्ण धाम के परमाध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि जब से लॉक डाउन हुआ है, तभी से राधा कृष्ण धाम में जरुरतमंदों को भोजन और कच्चा राशन वितरित किया जा रहा है। इस कार्य में आश्रम के ट्रस्टियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है।
प्रीतम सिंह ने कहा प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस के लोग जरुरत मंदों की यथासम्भव मदद कर रहे हैं। उन्होंने हरिद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेशवर, नवनियुक्त सेवादल के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नितिन यदुवंशी, महानगर कांग्रेस के महासचिव सुभाष कपिल, वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैय्यर, राहुल प्रियंका ब्रिगेड के अध्यक्ष हरीश साहनी, पार्षद महावीर वशिष्ठ, पार्षद कैलाश भट्ट, कांग्रेस आईटी सेल के सुमित तिवारी, आकाश भाटी, हन्नी अग्रवाल, मुकेश आहूजा, गणेश दत्त, विशाल राठौर, अनुज गुप्ता आदि उपस्थित थे
इससे पहले प्रीतम सिंह ने यहां हरकीपैड़ी पर ‘अपने लोग’ संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा व ‘श्री राम नाम विश्व बैंक समिति’ के राष्ट्रीय महासचिव सुमित तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राशन किटों का वितरण किया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इन संस्थाओं द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। आपदा के इस समय में एक-दूसरे की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव सुमित तिवारी ने कहा कि संस्था द्वारा विगत 70 दिनों से जरूरतमंदो की सेवा कार्य निरन्तर जारी है। आज संस्था की प्रेरणा से अपने लोग संस्था भी जनसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
‘अपने लोग’ संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि संस्था के कार्यकर्ता ब्रह्मपुरी, जोगिया मंडी, भीमगोडा, रानीपुर आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनकी सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम भगत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. समीर सिंह, कांग्रेस के पूर्व सचिव आशीष गोस्वामी, अतिश वर्मा, आशीष शर्मा, तरुण शर्मा, वासुदेव, नवनीत रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, अनिकेत, नितेश आदि शामिल हुए।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply