Saturday , April 13 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / Road Accident : तेज रफ्तार बेकाबू इनोवा ने बरपाया कहर, नौ को कुचला, पांच की मौत, चार घायल

Road Accident : तेज रफ्तार बेकाबू इनोवा ने बरपाया कहर, नौ को कुचला, पांच की मौत, चार घायल

सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह काम पर जा रहे मजदूरों को एक तेज तफ्तार इनोवा गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, चार घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया। जहां से एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे में गाड़ी से मजदूरों को टक्कर मारने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कसौली का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में शामिल इनोवा गाड़ी का नंबर एचपी 02 ए 15 40 है टैक्सी चालक का नाम राजेश कुमार उर्फ अंकु उम्र करीब 23 वर्ष है। वह गांव खडोली डाकघर गडखल तहसील कसौली जिला सोलन का रहने वाला है।

मृतकों के नाम…

1.गुड्डू यादव, चंपारण (बिहार)
2.राजा वर्मा, चंपारण(बिहार)
3.निप्पू निशाद, निवासी, वार्ड सात, चंपारण(बिहार)
4.मोती लाल यादव,इनर पट्टी, कुशीनगर(यूपी)
5.सन्नी देवल, निवासी बिंटोली कोइनी, कुशीनगर(यूपी)

घायलों के नाम…

  1. महेश राजभर, निवासी गाजिया तमकुहीराज, जिला कुशीनगर(यूपी)।
  2. बाबू दीन, योगापट्टी विद्यालय के पास डूंगरी पश्चिमी चंपारण(बिहार)
  3. आदित्या, बैकुंठपुर कोठी, डाकघर दुदही, कुशीनगर(यूपी)
  4. अर्जुन राजभर, निवासी अनाहरी बॉडी, डाकघर कुबेरस्थान,कुशीनगर(यूपी)

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply