Tuesday , April 16 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / कोविड के मामलों में गिरावट, 24 घंटों में केवल 2539 मामले, 60 की मौत

कोविड के मामलों में गिरावट, 24 घंटों में केवल 2539 मामले, 60 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के खात्मे को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यही वजह है कि रोजाना आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को लेकर अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,539 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 60 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कल यानी बुधवार को देश में कोरोना के 2,876 मामले सामने आए थे। गुरुवार को कोरोना के नए मामलों में 337 की कमी दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,491 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस घटकर 30,799 हो गए हैं। ये कुल मामलों का 0.07 फीसद है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5,16,132 हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 180.71 करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में कोरोना की पहली खुराक लगभग 97 करोड़ लोगों को लग चुकी है। वहीं, 81.71 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। कोविन की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार दो करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज लग चुकी है।राज्यों में टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल है। यूपी में टीके की 29.58 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। करीब साढ़े 16 करोड़ लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 13 करोड़ के आसपास दूसरी डोज लग चुकी है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply