Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली फिलहाल टली

भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली फिलहाल टली

  • ओमीक्रोन वैरिएंट के चलते भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिलहाल टलीं
  • 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बहाल करने की थी योजना

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर पूरी दुनिया सतर्क हो गई है। कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था और अब यह कई देशों में फैल चुका है। कोरोना के दो लहर को झेलने के बाद अब हर देश इस संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहा है। इसी के मद्देनजर भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की तारीख को टाल दिया है और फिलहाल भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं करने का फैसला किया है। वहीं, इससे पहले डीजीसीए ने कुछ पाबंदियों के साथ 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू किए जाने के संकेत दिए थे। जिसके बाद डीजीसीए ने आज एक बयान में कहा कि नई वैश्विक परिस्थितियों के सभी पक्षों से बात की जा रही है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने के बारे में जल्दी ही जानकारी दी जाएगी। वहीं, एयर बबल के तहत संचालित की जा रही उड़ानें पहले की तरह जारी रहेंगी।

बता दें कि, भारत ने कोरोना महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का संकेत दिया था। मंत्रालय ने हाल में एक बयान में कहा था कि कमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विसेज को फिर से शुरू करने के मामले में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से परामर्श किया गया है। 

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply