Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या

बागपत। दिल्ली की तिहाड़ जेल में यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई। इससे जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बताया गया कि आज बुधवार सुबह तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन में उसकी हत्या कर दी गई है। गैंगस्टर की हत्या से तिहाड़ जेल प्रशासन मामले की लीपापोती में लग गया है। अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
बताया गया कि कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर बागपत के खैला गांव का रहने वाला था। पूर्व प्रधान विनोद की हत्या के मामले में एक लाख के इनामी रहे अंकित को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पंचायत चुनाव में अंकित उर्फ बाबा के नाम से गांव में उसके पोस्टर भी चस्पा किए गए थे, जिसमें उसकी मां सामने चुनाव लड़ने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। फिलहाल अंकित की मां गीता ग्राम प्रधान है।
अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अंकित के पास से मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल पकड़ा था। जिसके बाद उसकी एक जेल अधिकारी के साथ हाथापाई हो गई थी। परिजनों का कहना है कि हाथापाई के बाद उसे पुलिस ले गई और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें अंकित की मौत हो गई।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply