Thursday , April 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / किसानों को समृद्धशाली बनाने में आगे आया नाबार्ड

किसानों को समृद्धशाली बनाने में आगे आया नाबार्ड

देहरादून। राष्ट्रीय ग्रामीण और कृषि विकास बैंक स्थानीय किसानों के लिए कृषि के साथ ही कोल्ड स्टोर, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग आदि में भी सहयोग देगा। नाबार्ड के चेयरमैन डॉ जीआर चिंतला ने नाबार्ड मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नाबार्ड किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रहा है। राज्य सरकार इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर किसानों और राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकता है।
उन्होंने बताया कि नाबार्ड कृषि, लघु सिंचाई की योजनाओं के लिए बहुत कम ब्याज पर लोन देता है। राज्य सरकार इन योजनाओं का लाभ लेकर अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बना सकती है। चिंतला ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और अफसरों के साथ उनकी बातचीत हुई है और राज्य के साथ इस बात पर सहमति बनी है कि सरकार नाबार्ड की अधिक से अधिक योजनाओं का फायदा उठाएगी। चिंतला ने कहा कि मौजूदा समय में कृषि व अन्य गतिविधियों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव सामने आने लगे हैं। आने वाले समय में यह प्रभाव और बढ़ेंगे। ऐसे में इसके लिए भी तैयार रहने की जरूरत है। चिंतला ने कहा कि राज्य में आर्गेनिक खेती और उत्पादों की अपार संभावनाएं हैं। इस पर ध्यान देकर राज्य अपने उत्पादों को काफी ऊंचे दामों पर बेच सकता है। इसके लिए किसानों को मदद देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जलवायु की वजह से हिमालय में कई ऐसे उत्पाद होते हैं जो कहीं और इतने बेहतर नहीं हो सकते। राज्य को इन क्षेत्रों और उत्पादों की पहचान कर उस पर फोकस करना होगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply