Tuesday , April 23 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराया

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराया

  • दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराया
  • शमी और बुमराह ने दिखाया हरफनमौला खेल
  • दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन साझेदारी

लॉर्ड्स। भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर अंग्रेजों को चारों खाने चीत कर दिया। दूसरे टेस्ट क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों के विशाल अंतर से हराया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सोमवार को पांचवें दिन के खेल में भारत ने 6 विकेट पर 181 रन से आगे खेलना शुरू किया। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबान टीम 120 रन पर ही सिमट गई। अजिंक्य रहाणे (61), मोहम्मद शमी (56’) और जसप्रीत बुमराह (34’) के दम पर भारत ने दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे। शमी और बुमराह ने उम्दा शाॅट खेलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी हुई। भारत की यह लॉर्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है। उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन, इशांत ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में मार्क वुड ने तीन, ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए। सैम करन को एक विकेट मिला। इससे पहले भारत ने भारत ने केएल राहुल (129) और रोहित शर्मा (83) के दम पर अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी की बदौलत 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply