Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / एजुकेशन / NEET UG Answer Key 2023: जारी हुई नीट यूजी एग्‍जाम आंसर की, ऐसे दर्ज करें ऑब्‍जेक्‍शन

NEET UG Answer Key 2023: जारी हुई नीट यूजी एग्‍जाम आंसर की, ऐसे दर्ज करें ऑब्‍जेक्‍शन

NEET UG Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड और चेक कर सकते हैं। जारी की गई आंसर की प्रोविजनल है और उम्‍मीदवारों को इस पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका मिलेगा।

विद्यार्थी आंसर की पर आपत्ति 6 जून रात 11:50 तक दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक आंसर की चैलेंज के लिए 200 रुपए नॉन रिफंडेबल है। वहीं रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट चैलेंज के भी 200 रुपए फीस देनी होगा। कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि अब उम्मीद है कि 10 जून के बाद कभी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2023 का परिणाम जारी कर सकती है। इस आंसर की पर आपत्ति के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी। उसी के साथ नीट यूजी 2023 का परिणाम भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जारी करेगी।

NEET UG Answer Key 2023: ऐसे करें डाउनलोड…

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर उपलब्ध आंसर की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन के दो तरीकों के बीच चयन करना होगा।

4. किसी एक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्‍स दर्ज करें।

5. सब्मिट करें और आंसर की स्‍क्रीन पर खुल जाएगी।

6. उन उत्तरों पर क्लिक करें जिन पर आप आपत्तियां उठाना चाहते हैं।

7. अपना उत्तर भरें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें।

8. फाइनल सब्मिट करें और पेज को सेव कर लें।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply