Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / जम्मू के सांबा जिले में ड्रोन से गिराये हथियार बरामद

जम्मू के सांबा जिले में ड्रोन से गिराये हथियार बरामद

  • पुलिस और सेना ने चलाया तलाशी अभियान
  • आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आईईडी लगाकर जम्मू शहर में हमले की योजना

जम्मू। सांबा जिले में शुक्रवार सुबह बब्बर नाले से दो पिस्टल, पांच मैग्जीन और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। गुरुवार देर रात इसी इलाके में ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी। संभावना जताई जा रही है कि ड्रोन के जरिए ये हथियार गिराए गए हैं। जिन्हें आतंकवादियों तक पहुंचाया जाना था। ड्रोन की गतिविधि के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है। बब्बर नाले में एक संदिग्ध वस्तु भी पायी गई है। जांच के दौरान दो पिस्टल, पांच मैग्जीन, पिट्ठू बैग, आईईडी जैसा एक खाली पाइप और 122 कारतूस बरामद हुए हैं। खुफिया के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आईईडी लगाकर जम्मू शहर में हमले की योजना बना रहे हैं। धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश है। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए मंदिरों पर हमले की योजना के बारे में खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply