Sunday , April 14 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खुलेंगे, यात्रा की तैयारी में गुरुद्वारा स्वयंसेवक भी सहयोग करेंगे

हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खुलेंगे, यात्रा की तैयारी में गुरुद्वारा स्वयंसेवक भी सहयोग करेंगे

देहरादून-उत्तराखंड हिमालय के पांचवें धाम के रूप में पहचान रखने वाले श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 10 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले जाएंगे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने हेमकुंड यात्रा की तैयारियां शुरू करते हुए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सचिवालय में भेंट की। मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून के बजाय 10 मई, 2021 को खोलने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार अब हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से आरंभ हो जायेगी। गत वर्ष यात्रा कोविड के कारण बाधित रही थी।

इस दौरान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट करते हुए बताया कि पिछली बार कोरोना संकट के कारण यात्रा ज्यादा नहीं चली। यात्रा मार्ग में स्थित व्यापारियों का भी नुकसान हुआ है। इस वर्ष मौसम अनुकूल है। धाम के आसपास ज्यादा बर्फ भी नहीं है। इसलिए अप्रैल माह के पहले सप्ताह में भारतीय सेना की टीम धाम के रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू कर देगी। जिसमें गुरुद्वारा के स्वयंसेवक भी सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक धाम तक जाने का रास्ता पूरी तरह से खोल दिया जाएगा और मैनेजमेंट ट्रस्ट अपनी तैयारी पूरी कर लेगा। कपाट उद्घाटन से पूर्व गोविंद घाट से पहला जत्था रवाना होगा। जिसके लिए मैनेजमेंट ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आमंत्रित किया है।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply