Wednesday , April 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: तमंचा, बंदूक और कारतूस के जखीरे के साथ युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड: तमंचा, बंदूक और कारतूस के जखीरे के साथ युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में पुलिस ने एक घर में दबिश देकर तमंचा, बंदूक और कारतूस के जखीरे के साथ बरेली निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

जान​कारी के अनुसार सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में एसओ रमेश बोहरा ने टीम के साथ लालडांट रोड स्थित संतोषी मंदिर के पास एक मकान में दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि घर से भारी मात्रा में नशे की तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम ने दो मंजिले मकान के एक कमरे में पहुंचते ही छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आलमारी को खोलकर देखा तो वहां एक पंप एक्शन गन 12 बोर और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा पास में ही एक तमंचा 315 बोर के साथ दो कारतूस, एक गुप्ती बरामद हुई।
वहीं पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राम अवतार मौर्य (42) पुत्र रौशन लाल भिटौरी थाना पतेहगंज पश्चिमी बरेली बताया। बताया कि पम्प एक्शन गन लाइसेंसी है, लेकिन लाइसेंस केवल यूपी के लिए ही था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply