Friday , March 29 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राष्ट्रीय एकता दिवस पर देहरादून मैराथन में दौड़े 15 हजार धावक

राष्ट्रीय एकता दिवस पर देहरादून मैराथन में दौड़े 15 हजार धावक

देहरादून। आज रविवार को यहां पुलिस लाइन में देहरादून मैराथन के मौके पर कैलाश खेर के गीतों पर युवा जमकर झूमें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ करने के साथ ही युवाओं को नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पीएम के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और सीएम के देवभूमि को 2025 तक नशा मुक्त करने की मुहिम के साथ रन फॉर यूनिट व रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर हंस फाउंडेशन द्वारा मैराथन आयोजित की गई है। जिसमें 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही 24 राज्यों एवं चार केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है।डीजीपी ने बताया कि 21 किमी में कुल 3,255 (3,027 पुरुष व 228 महिला), 10 किमी में कुल 5,100 (4,351 पुरुष व 749 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है। मैराथन के साथ ही जागरूकता थीम पर तीन किमी की फन रन भी आयोजित की जा रही है। मैराथन में कई श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार दिए गये। 21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को नि:शुल्क टाइमिंग चिप दी गई थी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल प्रदान किए गये।देहरादून मैराथन को सफल बनाने के लिए पुलिस ने आयोजन स्थल और मैराथन रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। बीते शनिवार को डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और एसएसपी ने पुलिस अफसरों, कर्मियों की ब्रीफिंग में कई निर्देश दिए थे। पुलिस बल सुबह छह बजे से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच गये थे। पुलिस मुख्य मार्ग पर आने वाले लिंक मार्गों पर बैरियर लगाकर सुनिश्चित कर रखा था कि कि कोई भी वाहन व पशु मैराथन के दौरान मुख्य मार्ग पर न आने पाएं। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज, माता मंगला, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply