Thursday , March 28 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राइंका ग्वालदम की छात्रा भावना को निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित

राइंका ग्वालदम की छात्रा भावना को निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित

थराली से हरेंद्र बिष्ट

राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात्रा भावना रावत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। मूल रूप से बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के थापली बज्वाड़ गांव की रहने वाली भावना राइंका ग्वालदम में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। आज सोमवार को उसे यहां तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग की ओर से सम्मानित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 14 से 22 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली राइंका ग्वालदम में अध्ययनरत छात्रा भावना रावत ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भावना रावत को प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपये का नकद पुरस्कार भेजा गया था। जिसे थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने तहसील कार्यालय में छात्रा को प्रमाणपत्र सौंपा। 

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply