Thursday , April 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : कल से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानिए क्या है तैयारी

उत्तराखंड : कल से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानिए क्या है तैयारी

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 अप्रैल से शुरू होंगी, हाई स्कूल की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक हांगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक संपन्न होगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार हाईस्कूल में 129785 छात्र की परीक्षा देंगे, जिसमें 1,27,414 परीक्षार्थी संस्थागत और 2,371 परीक्षार्थी व्यक्तिगत हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2,966 कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
शिक्षा परिषद ने कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें एकल केंद्र 34 है, मिश्रित केंद्र 1293, संवेदनशील केंद्र 191 और अति संवेदनशील 18 केंद्र शामिल है। पौड़ी जनपद में सबसे अधिक केंद्र 165 और चंपावत में जनपद सबसे कम 40 केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था भी की जा रही है।
सीमा जौनसारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवं सुरक्षा आदि का भली-भांति परीक्षण करने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं।
विभागीय अफसरों के मुताबिक कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाले परीक्षार्थियों को अलग से बिठाया जाएगा। जिस स्कूल में अतिरिक्त कक्ष होंगे वहां, अलग कक्ष में परीक्षा दिलाई जाएगी। जबकि कम जगह वाले स्कूलों में लक्षण वाले परीक्षार्थियों को अन्य से थोड़ा दूरी पर बिठाया जाएगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply