Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / धामी का ऐलान- ‘अग्निपथ’ से रिटायर्ड जवानों को पुलिस भर्ती में देंगे प्राथमिकता

धामी का ऐलान- ‘अग्निपथ’ से रिटायर्ड जवानों को पुलिस भर्ती में देंगे प्राथमिकता

देहरादून। सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए रक्षा मंत्रालय ने जो अग्निपथ योजना शुरू की है।  उसमें भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिये। युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा।
केंद्र सरकार के इस फैसले की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सराहना करते हुए ऐलान किया है कि अग्निपथ सेवा के बाद रिटायर्ड हुए जवानों को उत्तराखंड पुलिस में प्राथमिकता दी जाएगी। आज मंगलवार को धामी भाजपा प्रदेश मुख्यालय में अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रेस वार्ता की।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा, सेना में 4 साल के लिए भर्ती होंगे युवा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम के तहत युवा 4 वर्ष तक सेना में अपनी सेवाएं दे पाएंगे। जिनमें से कुछ युवाओं का सेवा विस्तार किया जाएगा, लेकिन जो युवा चार वर्ष सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायर होंगे, उन्हें उत्तराखंड सरकार पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी और उन्हें अन्य रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply